Lal Kitab

हनुमान जयंती 2018: शनिवार को है हनुमान जयंती, जरूर करें ये 5 उपाय

31 मार्च 2018 दिन शनिवार को हनुमान जयंती है. इस दिन हनुमान जी का जन्म दिन मनाया जाता है. खास बात यह है कि शनिवार और मंगलवार दोनों ही हनुमान जी की पूजा के उपयुक्तदिन हैं। इस दिन बंजरंग बली की पूजा से सभी प्रकार के भय और कष्टों से मुक्ति मिलती है। इसलिए हनुमान जयंती के दिन व्रत पूजा और विभिन्न उपाय करने से बजरंग बली की कृपा जरूर मिलती है। यहां आपको बता रहे हैं 5 उपायों के बारे में जिन्हें इस हनुमान जयंती पर करने से न केवल आपके पास आर्थिक समृद्धि आएगी बल्कि आपको कष्टों का भी निवारण हो सकेगा।

  1. हनुमान जी के मंदिर में चमेली के तेल का दीपक जलाएं और सुन्दरकाण्ड का पाठ करने के पश्चात मंदिर में प्रसाद बाटें।
  2. इस दिन 5 देसी घी की रोटी का भोग हनुमान जी को लगाएं। इससे दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।
  3. श्री बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए श्री राम नाम का संकीर्तन करें। इस दिन सुंदर कांड का पाठ जरूर करना चाहिए
  4. करियर में सफलता के लिए एकपान के पत्ते पर दो बूंदी के लड्डू रखकर उनमें एक- एक लौंग लगाएं और चांदी वर्क लगाकर हनुमान जी को अर्पित कर दें।
  5. हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा चढ़ाएं। इसमें गुलकंद, बादाम कतरी डालें। ऐसा करने से भगवान की विशेष कृपा आपको मिलती है।

 

जिनके मन में है श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की आपको बधाई

JAI SHREE RAM

Like and Share this post for getting Hanuman Ji blessings.

Acharya Vikas Kumar Malhotra
Lal Kitab Astro Centre (LKAC)
lalkitabastro.com

Leave a comment