Lal Kitab

FREE LAL KITAB REMEDIES/ UPAY FOR GETTING MONEY AND FAVOURABLE DESTINY

 I am getting many queries, mails and letters from different persons requesting to share some Lal Kitab Remedies for getting wealth/money and for getting favor of destiny.
Although remedies are suggested looking at individual’s horoscope and various combinations but still with an objective to help all people, through this post, I am sharing some useful Lal Kitab Remedies which could be done for getting the blessings of Maa Lakshmi. The only requirement is that you should do this remedy with full faith and devotion.
You can visit my website http://lalkitabastro.com/my-corner.php also for knowing some more remedies for different purposes.
1. Whenever possible offer two balls/peda of wheat flour colored with turmeric to a cow with jaggery and wet Chana daal/ Split chickpeas on Thursday.
2. Offer jaggery plus wheat flour to a bull on Sunday to get favors in job or to get promotional opportunities.
3. Offer water to rising sun for getting over the obstacles in government job
4. Offer water to a peepal (also called as bo tree). On Saturday offer milk and sugar mixed water to Peepal tree. Lit a lamp (diya) in mustard oil before the tree in the evening of Saturday.
5. Offer wheat flour balls to fish on Monday or Wednesday. Destiny will surely start favoring you.
6. Whenever you are going for an important work, establish a water-filled pot in your temple or pooja room and bow before it and pray to God to make your venture successful. Have curd and sugar.
7. At least once in a month, donate some money to a Eunuch and a Sweeper according to your budget. It will help in reducing negative energy also from your Aura.
8. Try to give first chapati you cooked in your house to a cow. The last chapatti should be offered to crow and dog in equal proportion or if crow is not available it could be offered to a dog. This will improve Venus, Saturn and Ketu in your horoscope.
                                                           “Hari Om Tat Sat”
                                                        “Jai Shree Krishna”
Acharya Vikas Malhotra
Astrologer, Numerologist and Spiritual Healer
{MBA, LLB, FCS, MA (Public Admn), FIII, JYOTISH VISHARAD} 
 lalkitabastro.com
Lal Kitab

Happy Anant Chaturdashi 2015

Happy Anant Chaturdashi 2015

श्रद्धालुजनों को संकटों से रक्षा करने वाला अनन्तसूत्र बंधन का त्यौहार अनंत चतुर्दशी हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस साल अनंत चतुर्दशी का पर्व 27 September 2015 को मनाया जाएगा।

अनंत चतुर्दशी व्रत कथा (Ananat Chaturdashi Vrat Katha in Hindi)

Katha No. 1

भविष्य पुराण के अनुसार जुए में पांडव राजपाट हार कर जब जंगल में भटक रहे थे और कई प्रकार के कष्टों को झेल रहे थे तब भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें अनन्त चतुर्दशी का व्रत करने की सलाह दी और उसी व्रत के प्रभाव से पांडव सभी कष्टों से मुक्त हुए और महाभारत के युद्ध में उन्हें विजयी की प्राप्ति हुई थी।

युधिष्ठिर ने पूछा कि अनंत भगवान कौन हैं इनके बारे में बताएं। इसके उत्तर में श्री कृष्ण ने बताया कि यह भगवान विष्णु ही हैं। चतुर्मास में भगवान विष्णु शेषनाग की शैय्या पर अनंत शयन में रहते हैं। अनंत भगवान ने वामन रूप धारण करके दो पग में ही तीनों लोकों को नाप लिया था।

इनके ना तो आदि का पता है न अंत का इसलिए भी यह अनंत कहलाते हैं। इनकी पूजा से नश्चित ही आपके सारे कष्ट समाप्त हो जाएंगे। युधिष्ठिर ने परिवार सहित यह व्रत किया और पुनःराज्यलक्ष्मी ने उन पर कृपा की। युधिष्ठिर को अपना खोया हुआ राज-पाट फिर से मिल गया।

अनंत व्रत कथा

Katha No. 2

प्रचीन काल में सुमन्तु नाम के एक वशिष्ठ गोत्रीय मुनि थे ! उनकी पत्नी का नाम दीक्षा था ! और उनकी पुत्री का नाम शीला था ! दीक्षा के मृत्यु के पश्चात् सुमन्तु मुनि ने करकश से विवाह कर लिया, विवाहोपरांत करकश शीला को बहुत परेसान करती थी ! लेकिन शीला अत्यंत सुशील थी ! सुमन्तु ने अपने पुत्री का विवाह कौंडिन्य मुनि के साथ कर दिया था !
सभी आरम्भ में साथ में ही रहते थे पर सौतेली माँ का व्यवहार देखकर कौंडिन्य मुनि वह आश्रम छोड़ कर चले गए ! जब आश्रम का परित्याग कर आगे बढ़े तो एक नदी के तट पर कौंडिन्य मुनि स्नान हेतु रुक गए !
कौंडिन्य मुनि स्नान कर रहे थे तभी कुछ स्त्रियों का झुण्ड उस नदी पर अन्नत पूजन करने को आया तो शीला उस झुण्ड में शामिल हो गई और उनसे उस व्रत के बारे में पूछा ! ये कौन सा व्रत हैं ? और इसे कैसे और क्यू करते हैं ?
तब वहाँ उपस्थित स्त्रियों ने उस व्रत की सारी महिमा का व्याख्यान किया !
उन्होंने कहा कि – यह अनंत चतुर्दशी का व्रत हैं ! और इस व्रत को करने से मनुष्य जन्म-जन्मांतर के पातकों के कारण अनेक कष्ट पाता है। अनन्त-व्रत के सविधि पालन से पाप नष्ट होते हैं तथा सुख-शांति प्राप्त होती हैं !
इस व्रत को करने के लिए नित्य कर्म आदि से निवृत होकर, स्नान कर कुछ विशेष प्रसाद में घरगा और अनरसे का विशेष भोजन तैयार किया जाता हैं !
आधा भोजन ब्रह्मण को दान में दिया जाता हैं! यह पूजा किसी नदी या सरोवर के किनारे होती हैं ! इसलिए हम सब यहाँ आये है!
दूभ या दूर्वा से नाग का आकर बनाया जाता हैं जिसे बांस के टोकरी में रखकर लाते हैं! और फिर इस नाग शेष अवतार की फूल और अगरबत्ती आदि से पूजा की जाती हैं!
दीप धुप से पूजन के बाद एक सिल्क का सूत्र भगवान को चढाते हैं जो की पूजा के बाद कलाई या भुजा में पहन लिया जाता हैं ! यह सूत्र ही अनंत सूत्र हैं !
इस अनंत के सूत्र में १४ गाँठे होती हैं, और इसे कुमकुम से रंग कर स्त्रियाँ दाहिने हाथ में और पुरुष बाएं हाथ में पहनते हैं !
यह अनंत सूत्र बाँधने और पूजन से सुख सौभाग्य में वृद्धी के साथ दैवीय वैभव की प्राप्ति भी होती हैं !
यह सब विधि पूजन सुनने के बाद शीला भी उस व्रत को करने का संकल्प ले वह व्रत करती हैं और अनंत सूत्र को अपने बाहु में बांध लेती हैं !
शीला ने भाद्र पद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत भगवान् का व्रत किया और अनंत सूत्र अपने बांये हाथ में अनंत सूत्र को बाँध लिया !
भगवान् अंनत की कृपा से शीला और कौंडिन्य के घर में सभी प्रकार की सुख – समृद्धि आ गई ! उनका जीवन सुखमय हो गया !
एक दिन कौण्डिन्य मुनि की दृष्टि अपनी पत्नी के बाएं हाथ में बंधे अनन्त सूत्र पर पडी, जिसे देखकर वह भ्रमित हो गए और उन्होंने पूछा-क्या तुमने यह क्या बांधा हैं? शीला ने विनम्रतापूर्वक उत्तर दिया – जी, यह अनंत भगवान का पवित्र सूत्र है। यह पूजन आरम्भ करने के बाद ही हमे यह वैभव और सुख प्राप्त हुआ हैं !
परन्तु परंतु ऐश्वर्य के मद में अंधे हो चुके कौण्डिन्य ने अपनी पत्नी की सही बात को भी गलत समझा ! उस वैभव का कारण उन्होंने अपने परिश्रम और बुद्धिमता को बताया ! और अनन्त सूत्र को जादू-मंतर वाला वशीकरण करने का डोरा समझा !
और दुर्भाग्यवश एक दिन कौंडिन्य मुनि ने क्रोध में आकर शीला के हाथ में बंधा अनंत सूत्र तोड़कर आग में फेंक दिया !
इससे उनकी सब धन और संपत्ति नष्ट हो गई और वे बहुत दुखी रहने लगे ! कौंडिन्य मुनि को अब भाष हो गया था कि वह सारा वैभव अनंत व्रत के प्रभाव से ही था !
उन्होंने तभी संकल्प किया कि वह अपने इस गलत कृत का प्रायश्चित करेंगे और तब तक ताप करेंगे जब तक कि भगवान अनंत स्वयं उन्हें दर्शन न दे दे !
एक दिन दुखी होकर कौंडिन्य मुनि वन में चले गए ! वन में उन्होंने देखा कि एक आम का वृक्ष पके हुए आम से भरा पीडीए हैं पर कोई भी उसके फल को नहीं खा रहा हैं ! तब पास आकर देखा तो उस पुरे वृक्ष पर कीड़े लगे थे ! उस वृक्ष से कौंडिन्य मुनि ने पूछा की आपने अनंत भगवान् को देखा है ?
लेकिन उत्तर ऋणात्मक ही मिला !
आगे जाने पर उन्होंने देखा कि एक गाय और उसके बछड़े को, आगे और जाने पर एक बैल मिला सब एक हरे भरे मैदान में थे पर कोई भी घास नहीं खा रहा था ! फिर आगे जाने पर दो नदियों को देखा जो एक दूसरे से एक किनारे पर मिल रही थी ! पर उसके पानी को भी कोई नहीं ले रहा था ! इस प्रकार सभी से उन लता, वृक्ष, जीव – जंतुओं, से अनंत भगवान का पता पूछने लगे ! पर सब ने मन कर दिया तब वह निराश हो अपने जीवन का अंत करने की सोच आगे बड़े तो दयानिधि भगवान् अनंत वृद्ध ब्राह्मण के रूप में कौंडिन्य मुनि को दर्शन दिया और अनन्त व्रत करने को कहा !
भगवान ने मुनि से कहा-तुमने जो अनन्त सूत्र का तिरस्कार किया है, यह सब उसी का फल है। इसके प्रायश्चित हेतु तुम चौदह वर्ष तक निरंतर अनन्त-व्रत का पालन करो। इस व्रत का अनुष्ठान पूरा हो जाने पर तुम्हारी नष्ट हुई सम्पत्ति तुम्हें पुन:प्राप्त हो जाएगी और तुम पूर्ववत् सुखी-समृद्ध हो जाओगे। कौण्डिन्यमुनिने इस आज्ञा को सहर्ष स्वीकार कर लिया।
शीला और कौंडिन्य मुनि ने अनंत व्रत को किया और वे पुनह सुख पूर्वक रहने लगे ! इस् व्रत को करने से मुक्ति और भुक्ति दोनों की उपलब्धि होती हैं !
अनन्त-व्रत के सविधि पालन से पाप नष्ट होते हैं तथा सुख-शांति प्राप्त होती है। कौण्डिन्यमुनि ने चौदह वर्ष तक अनन्त-व्रत का नियमपूर्वक पालन करके खोई हुई समृद्धि को पुन:प्राप्त कर लिया।

अनंत चतुर्दशी व्रत विधि (Anant Chaturdashi Puja Vidhi in Hindi)

इस दिन व्रती को प्रातः काल स्नान कर कलश की स्थापना कर कलश पर अष्टदल कमल के समान बने बर्तन में कुश से निर्मित अनंत की स्थापना करना चाहिए और फिर शास्त्रानुसार भगवान अनंत के साथ- साथ भगवान विष्णु और विघ्नहर्ता गणेश जी का आवाहन कर उनकी पूजा करनी चाहिए।

अनंत चतुर्दशी का पर्व हिंदू हिन्दुओं के साथ- साथ जैन समाज के लिए भी महत्त्वपूर्ण और कामनाओं से भरा है। जैन धर्म के दशलक्षण पर्व का इस दिन समापन होता है। जैन अनुयायी श्रीजी की शोभायात्रा निकालते हैं और भगवान का जलाभिषेक करते हैं।

This day is also associated with Visarjan of Ganesh Ji. On this day the idol of Ganapati is immersed in river, lake or sea which is also known as Ganapati Visarjan. This festival is celebrated mainly in Andhra Pradesh, Maharashtra, Karnataka and Gujarat in India. The festival falls on the fourteenth day of Bhadrapad month and is observed on the tenth day after Ganesh Chaturthi. Both males and females wear a sacred thread of Anant Chaudas round the neck, arm or sometimes tie it at the main entrance of their homes. It is believed that by doing this Lord Ganesh will bless them with prosperity, happinessand wealth while leaving the house and will take away all their sorrows and miseries.

Worship Lord Ganesha and Lord Vishnu today to get good health, wealth and success.
Acharya Vikas Malhotra

Astrologer, Numerologist and Spiritual Healer
{MBA, LLB, FCS, MA (Public Admn), FIII, JYOTISH VISHARAD}

Lal Kitab

Natural Remedies for Dengue Fever

Nowadays the menace of Dengue is spreading at a very fast rate. The symptoms of dengue fever, also known as “breakbone fever”, are typically a sudden onset fever, body aches, headaches, muscle pain, and a skin rash that closely resembles measles.

Some of the natural and ayurvedic remedies that can be followed for removing dengue fever are suggested in this post.

1. Take juice of Giloy and Aloe Vera (3-4 times a day)
2. Take juice of Papaya leaves at least 3-4 times in a day
3. You can also take juice of Pomegranate which will help in boosting your platelet count
4. Try to drink plenty of water and avoid fried and spicy food
5. You can have goat milk but it is priced heavily in the market currently. Do not worry if you are not able to have it. Try to do remaining remedies
6. You can have Kiwi fruit also that will improve your immunity and platelet count
7. Fruits rich in vitamin C like Amla (Gooseberry) is advised as vitamin C helps in better absorption of iron.
8. Boiled Tulsi that is basil leaves served in a warm drink like tea can help prevent an outbreak of dengue. This bitter and pungent herb has all the properties that strengthen the internal system against fever.

Please share for public benefit
Acharya Vikas Malhotra (Astrologer, Numerologist and Spiritual Healer)                                                                                                              {MBA, LLB, FCS, MA (Public Admn), FIII, JYOTISH VISHARAD} 
lalkitabastro.com

Lal Kitab

HAPPY JANMASTHAMI 2015

Today is a special day as someone special was born;
To fight against inhumanity
To save the trust in God

Happy Krishna Janamashtami

Tips to Celebrate Janmasthami

1. First of all you can decorate your home for Lord Krishna. Clean your home thoroughly and invite Lord to come to your house. It would be fun, particularly for children. Encourage them in helping to make garlands, hanging balloons and festoons of leaves, and making the house beautiful for Krishna’s appearance.

2. Listen to Lord Krishna Bhajans and recite Mahamantra of Lord.

3. If you have Radha-Krishna deities, get extra special new outfits for them. Exercise your creativity and pay special attention to decorating their altar. Hold Abhisheka bathing ceremony for your deities. Simply buy different liquids like yogurt, honey, ghee and fruit juices and bathe the deity with them while singing devotional songs.

4. You must cook one special dish for the Lord which should be offered to Lord and then taken as Prasad by you. Imagine that Krishna is actually right near you in your house and you are offering this dish to Him.
5. Meditate as long as possible on this day and you can recite Lord Mahamantra also. Visit any Lord Krishna temple if possible and immerse yourself in the presence of Lord there.

6. You can bring a cake for the lord. It should be an eggless cake. Cut the cake in the midnight at 12 o Clock and have midnight Aarti (worship ceremony) with a kirtan. This is the exact time that Krishna appeared on this planet, so it is most auspicious and spiritually inspiring

7. Krishna has an immense love for cows. On the birthday of Lord Krishna, you must feed cows. You can offer anything like bread, green grass, chapati or any thing which you think would be liked by the cows. This would definitely give you mental peace, satisfaction and happiness and would also improve your planet Venus.

8. I am reproducing Krishna Mahamantra below. Chant this mantra and feel the divine presence. Enjoy each and every bit of His visit. He is here only, today and always. Feel Him, Love Him and Worship Him.

May Lord Krishna steal all your tensions and worries, and bless you this Janmashtami. May he give you all the love, joy, peace and happiness. Happy Janmasthami

Acharya Vikas Malhotra
Lal Kitab Astro Centre (LKAC)

lalkitabastro.com